लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को गन्ने के अलावा और भी फसल खेतों में उगाने की नसीहत दी थी। उनके इस बयान पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पलटवार किया है। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सरकार गन्ना-बकाया न चुकाने से जिस तरह किसानों का विरोध झेल रही है उस आग में अब प्रवचनीय मुख्यमंत्री ने ये कहकर घी डाल दिया है कि गन्ना न उगाएं इससे डायबीटीज बढ़ती है। इससे अच्छा वो एक सलाह अपने मतांध समर्थकों को दें कि वो समाज में हिंसा-नफरत की कड़वाहट न घोलें।

उन्होंने कहा कि बात-बात में पाकिस्तान का विरोध करने वाली बीजेपी सरकार ने वहां से अरबों रुपयों की चीनी आयात करके भारत के किसानों को नुकसान पहुंचाया है। इससे किसानों की आय बढ़ाने का भी उनका वादा जुमला साबित हुआ है। आक्रोशित किसान अपने गन्ने लेकर 2019 में इसका जवाब देने के लिए तैयार बैठे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version