नई दिल्लीः नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की तरफ से 13500 करोड़ रुपए से ज्यादा का झटका खाने के बाद पंजाब नैशनल बैंक में एक और फ्रॉड का मामला सामने आया है। सीबीआई. ने पीएनबी की शिकायत पर वी.एम.एस. प्राइवेट लिमिटेड के डायरैक्टर्स व प्रोमोटर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

वी.एम.एस. प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरैक्टर्स और प्रोमोटर्स के खिलाफ यह मामला 539 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का है। इस संबंध में जांच एजैंसी ने वुप्पलटई हिमा बिंदु, वुप्पलटई वेंकट रामाराव और वटुला वेंकटरमन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ये लोग कंपनी के डायरैक्टर व प्रोमोटर हैं।

जांच एजैंसी ने इस मामले में एक्शन लेना भी शुरू कर दिया है। एजैंसी ने हैदराबाद में तीन जगहों पर छापे मारे हैं। नीरव मोदी मामले की तरह ही इस मामले में बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने पी.एन.बी. अधिकारियों की मदद से फंड डायवर्ट किया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version