पटना : एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम में नैशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के महासचिव और बिहार के कटिहार से सांसद तारिक अनवर ने पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। माना जा रहा है कि उन्होंने पार्टी अध्यक्ष शरद पवार के राफेल मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में बयान देने से नाराज होकर यह कदम उठाया है।

आधिकारिक बयान का इंतजार
तारिक अनवर एनसीपी के बड़े नेताओं में से एक थे और उनका इस तरह इस्तीफा देना पार्टी के लिए झटका है। वह बिहार की कटिहार सीट से कई बार लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं। हालांकि, इस बारे में उनकी ओर से आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version