नई दिल्लीः बांग्लादेश ने सुपर-4 राउंड के अंतिम मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को हरा दिया और फाइनल में जगह बनाई। खिताब के लिए उसका सामना 6 बार की चैंपियन टीम भारत से शुक्रवार को होगा। दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ियों पर इस खिताबी मुकाबले में सभी की नजरें टिकी होंगी।
ओपनिंग जोड़ी करेगी कमाल
रोहित शर्मा और शिखर धवन की भारतीय ओपनिंग जोड़ी से बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले फाइनल मैच में काफी उम्मीदें रहेंगी। धवन जहां टूर्नमेंट में 2 शतक जड़ चुके हैं, वहीं कप्तानी संभाल रहे रोहित शर्मा जहां 1 नाबाद शतक लगा चुके हैं, वहीं 2 अर्धशतक भी उनके नाम दर्ज हैं। धवन ने 4 मैचों में कुल 327 रन बनाए हैं और वह फिलहाल टूर्नमेंट के टॉप स्कोरर हैं, वहीं रोहित ने अब तक कुल 269 रन बनाए हैं।
शफिकुर रहीम और मिथुन पर नजर
टूर्नमेंट में 1 शतक और 1 अर्धशतक जड़ चुके बांग्लादेश के स्टार मुशफिकुर रहीम अपनी टीम के टॉप स्कोरर हैं। फाइनल में उन पर दारोमदार रहेगा कि वह टीम को बल्लेबाजी में मजबूती दें। वह अब तक 4 मैचों में कुल 297 रन बना चुके हैं। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में बांग्लादेश की पारी को रहीम के साथ संभालने वाले मोहम्मद मिथुन के पास फाइनल में मौका रहेगा कि वह टीम के लिए योगदान दें और एक बार फिर खुद को साबित करें। मिथुन भी इस मौके को चूकना नहीं चाहेंगे। उन्होंने टूर्नमेंट के 5 मैचों में कुल 135 रन बनाए हैं जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं।
महमूदुल्लाह
बांग्लादेश के ऑलराउंडर महमूदुल्लाह बल्ले से ही नहीं, गेंद से भी प्रभावित कर रहे हैं। खिताबी मुकाबले में भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ भी वह दम दिखाना चाहेंगे। उन्होंने अब तक 5 मैचों में कुल 152 रन बनाए हैं। इसके अलावा वह 2 विकेट भी ले चुके हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ चमके थे जडेजा
रवींद्र जडेजा को बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप के ग्रुप मुकाबले में हार्दिक पंड्या की जगह टीम में शामिल किया गया और उन्होंने निराश नहीं किया। उन्होंने 29 रन देकर 4 विकेट झटके। अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में भी जडेजा ने उपयोगी योगदान दिया और 3 विकेट लेने के अलावा 25 रन भी बनाए। वह टूर्नमेंट के 3 मैचों में 7 विकेट ले चुके हैं।