रांची। रविवार को देश भर में भाजपा द्वारा काव्यांजलि सभा का आयोजन कर भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया गया. रांची में सीएम रघुवर दास की उपस्थिति में काव्यांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जहां कवियों द्वारा अटल जी की पंक्तियों से सभा की शुरुआत की गई.
अटल बिहारी वाजपेई के स्मरण में देशभर में उनके निधन के एक माह पूरे होने पर काव्यांजलि कार्यक्रम का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी जा रही है. इसको लेकर राजधानी रांची में भी महानगर भाजपा द्वारा हरमू बायपास रोड के दिगंबर जैन भवन में काव्यांजलि कार्यक्रम का आयोजन कर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई को याद किया गया. मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह के अलावा भाजपा से जुड़े कई कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए.
इस विशेष काव्यांजलि कार्यक्रम के अवसर पर कवियों द्वारा अटल जी की लिखी कविताओं के माध्यम से उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. मौके पर भाजपा द्वारा यह भी घोषणा की गई कि अटल जी के नाम से राज्य के किसी एक कवि को 5 लाख रुपये देकर सम्मानित किया जाना है. इसकी प्रक्रिया शुरू की गई है. वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा की अटल बिहारी वाजपेयी एक कवि, एक पत्रकार के आलावा एक अपराजित राजनेता थे. इसके साथ ही सीएम ने यह भी कहा कि अटल एक नाम नहीं बल्की राष्ट्रीय विचारधारा है. मां स्वरस्वती इस महान कवि के कंठ में विराजमान थे।