मोतिहारी। पूर्वी चंपारण में विश्वकर्मा पूजा में प्रतिमा विर्सजन के दौरान प्रसाद खाने से चालीस बच्चे समेत पचास लोग बीमार हो गये। दस बच्चों की हालत नाजुक होने की वजह से उन्हें इलाज के लिए मुजफ्फरपुर में भर्ती कराया गया है। बाकी बच्चों समेत अन्य बीमार लोगों को चकिया के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
दरअसल, चकिया थाना क्षेत्र के बैशाहा गांव में बुधवार की शाम गांव के एक कारखाने में विश्वकर्मा पूजा के बाद शिव चर्चा का आयोजन किया गया था। जिसकी समाप्ति पर विश्वकर्मा प्रतिमा के विसर्जन को लेकर पहुंचे बच्चों और अन्य लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। जिसे खाने के बाद लोगों की हालत बिगड़ने लगी। प्रसाद खाने वाले लोग उल्टियां करने लगे और उनपर बेहोशी छाने लगी।
लिहाजा,पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचाया। जिनमें दस बच्चों को गंभीर अवस्था में मुजफ्फरपुर भेज दिया गया। कयास लगाये जा रहे हैं कि प्लास्टिक के पैकेट में बुनिया और अन्य प्रसाद पैक किये गये थे। जो प्लास्टिक के चलते जहरीले हो गये. फिलहाल सभी बीमार खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं।