प्रेस्टाटन। कहते हैं कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती और साथ रहने का फैसला जिंदगी के आखिरी पड़ाव पर भी किया जा सकता है।

ब्रिटेन के प्रेस्टाटन शहर की 100 साल की एक बुजुर्ग महिला नोरा विटकिस ने इस बात को शायद अपने जीवन का आधार बना लिया है। उम्र में अपने से 26 साल छोटे साथी से शादी करने का फैसला ले लिया है। नोरा और उनके साथी मैलकम याटिस पिछले 30 साल से एक-दूसरे के साथ हैं। मीडिया से आ रही खबरों के अनुसार दोनों ने अगले महीने शादी करेंगे और इसके लिए तैयारी चल रही है। 30 साल तक एक-दूसरे के साथ रहने के बाद दोनों ने अब आखिरकार रिश्ते को एक नाम देने का फैसला कर लिया है। 16 अक्टूबर को एक होटल में 100 साल की नोरा और मैलकम एक-दूसरे को जिंदगी भर साथ निभाने का वादा करेंगे।

नोरा कहती हैं कि इस साल दिसंबर में मैं 101 साल की हो जाऊंगी। हम पिछले 30 साल से एक-दूसरे के साथ हैं और हमने सोचा कि इससे पहले ज्यादा देर हो जाए और हमें कोई पछतावा हो, हम अपने रिश्ते को एक नाम दे सकते हैं। नोरा ने इससे पहले भी दो शादी की, लेकिन उनके दोनों पति की मौत हो चुकी है। एक बच्चे की मां नोरा का जन्म दिसंबर 1917 में हुआ था और अपने पहले पति फ्रेड थॉमस से उनकी शादी 18 साल की उम्र में हुई। प्रेस्टाटन के गोल्फ हाउस में नोरा ने काफी समय तक कुक और मेड का काम किया। 1970 में पहले पति की मौत के बाद दूसरी शादी उन्होंने की, लेकिन 16 साल बाद उनके दूसरे पति की भी मौत हो गई। इसके बाद ही उनकी मुलाकात मैलकम से हुई और दोनों पिछले 30 साल से साथ हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version