रांची। दवाई दुकान बंद होने की वजह से मरीजों और परिजनों को बेहद परेशानी हो रही है। दरअसल, फार्मासिस्टों का निबंधन समाप्त और ई-फार्मेसी के खिलाफ झारखंड केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने सभी दवाई दुकान को बंद रखा है।

राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में दूर-दराज से आने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गिरिडीह से आए अशोक कुमार दास ने बताया कि वो इलाज करवाने आए हैं लेकिन दवाई नहीं मिल पा रहा है। बाहर की दवाई दुकान बंद है। अब ऐसे में जाए तो हम कहां जाएं।

रिम्स निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव ने बताया कि रिम्स अपने भर्ती मरीजों को दवाई देता है। कभी-कभी कुछ मरीजों को बाहर से दवाई लानी पड़ती है. लेकिन इसके लिए भी पूरी तैयारी की गई है। उन्होंने कहा कि मेडिकल सुपरिटेंडेंट को आगाह कर दिया गया है और इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version