हुसैनाबाद। हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के कामत गांव से भारी मात्रा में देशी झारखंड सरकार की शराब की तरह नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का उद्भेदन हुसैनाबाद के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार महतो के निर्देश पर हुसैनाबाद थाना पुलिस ने किया। गुरुवार को एसडीपीओ मनोज कुमार महतो ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कामत गांव में नकली शराब निर्माण का काम हो रहा है।

  • अवैध व नकली शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा: डीएसपी

एसडीपीओ के निर्देश पर हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रास बिहारी लाल ने छापामारी दल का गठन कर तत्काल कामत गांव के स्व. सुन्दर उराव के घर में छापामारी की। छापामारी में मिले अवैध व नकली शराब देख पुलिस के होश उड़ गये। नकली शराब बनाने का संचालक हुसैनाबाद का संतोष चौधरी एवं मंतोष चौधरी है।

गुरुवार को एसडीपीओ मनोज कुमार महतो ने प्रेसवार्ता कर बताया कि छापामारी मे बीस देशी शराब पाउच का पैकिंग मशीन,नौ पीस 40 लीटर का काला प्लास्टिक डब्बा,दो काला 40 लीटर डब्बा में स्प्रिट भरा हुआ,एक अलमुनियम व कला रंग का प्लास्टिक गमला, दस हजार पीस झराखण्ड उत्पाद देशी शराब का रैपर,दस हजार देशी शराब पाउच का स्टिकर,1500 देशी शराब पाउच उजला प्लास्टिक बोर में, 50 लीटर जावा महुआ से भरा प्लास्टिक डब्बा,दो बुलु रंग के 15 लीटर प्लास्टिक जार में जावा महुआ एवं एक उजला प्लास्टिक कुपि बरामद किया गया है।

साथ ही फैक्ट्री का संचालक संतोष चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है।गिरफ्तार संतोष चौधरी ने स्वीकार किया है कि कामत में नकली शराब का निर्माण कर उसे बिहार भेजा जाता था। उसने बताया कि बहुत दिनों से वह इस धंधे को कर रहा था। छपामारी दल में पुनि सह थाना प्रभारी रासबिहारी लाल, रेवाशंकर राणा, वाहिद खां, प्रवीण तिर्की, शिवनाथ राम, बालेन्द्र उरांव व कुंदन विश्वकर्मा शामिल थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version