रांची। प्रधानमंत्री के ‘स्वच्छता ही सेवा आंदोलन’ के आवाहन के बाद रविवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अरगोड़ा चौक पर साफ-सफाई का निरीक्षण किया. इस दौरान खुद सीएम ने झाड़ू लगाई और लोगों से भी सफाई रखने की अपील की। इसके बाद सीएम ने निर्माणधीन अरगोड़ा मंडा मैदान का निरीक्षण करते हुए हिदायत दी कि जल्द से जल्द इस पार्क का काम पूरा करें और लोगों को घूमने फिरने के लिए स्वच्छ वातारण मुहैया करायें।
मुख्यमंत्री ने दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री के पूरे देश से स्वच्छता के आवाहन की अपील के बाद हम भी झारखंडवासियों से अपील करते हैं कि स्वच्छता ही सेवा मान कर प्रत्येक दिन एक घंटा साफ-सफाई पर ध्यान दें। वहीं, लोगों को अपनी सोच में बदलाव लाने की भी नसीहत दी. मुख्यमंत्री ने बताया कि हमें ऐसी सोच को लानी चाहिए, जिसमें कि हमें कहीं भी गंदगी दिखे तो हम खुद अपने स्तर से उसकी सफाई करें. न कि सरकार या किसी सफाईकर्मी का इंतज़ार करें. साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार का ये जनजागरण भी इसीलिए चलाया जा रहा है कि आम लोगों की सोच में परिवर्तन लाया जा सके और स्वच्छता ही सेवा की भावना उसमें उत्पन हो सके.