संतोष सिन्हा
बालूमाथ। कभी नक्सलियों का गढ़ रहा और आज एशिया की सबसे बड़ी कोलियरी मगध क्षेत्र में शुक्रवार को सीएम रघुवर दास ने चौपाल लगायी। मुख्यमंत्री ने उग्रवादियों को चेतावनी देते हुए कहा कि विकास में बाधा बर्दाश्त नहीं करेंगे। उग्रवादी हों या बिचौलिये, लेवी मांगी या काम रोका, तो पाताल से भी ढूंढ़ कर मारेंगे। मुख्यमंत्री बालूमाथ के चमातू गांव में गांववालों के बीच स्वच्छता सेवा अभियान लेकर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि झारखंड से बिचौलिये और उग्रवाद पूरी तरह समाप्त करना है। उन्होंने भटके हुए युवाओं का आह्वान किया कि वे सरकार की मुख्यधारा से जुड़ जायें। कहा कि नक्सलियों के पास अब एक ही चारा है कि वे आत्मसमर्पण कर दें।
दो अक्तूबर तक पूरा राज्य होगा ओडीएफ
मुख्यमंत्री ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत आयोजित चौपाल में कहा कि सरकार का एक मात्र लक्ष्य विकास करना है। पूरे राज्य को दो अक्टूबर तक ओडीएफ कर दिया जायेगा। 2019 तक हर घर और हर गांव तक सड़क और बिजली पहुंचायी जायेगी। इससे विकास का रास्ता साफ होगा।
कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने इस दौरान बालूमाथ और बारियातू में बने जलमीनार का उद्घाटन भी किया। इसके साथ ही कई अन्य योजनाओं का शिलान्यास भी किया। वहीं आयुष्मान भारत (पीएमजय) योजना के तहत लोगों को गोल्डन कार्ड भी बांटे गये। चमातू, आरा, फुलबसिया, गणेशपुर, सेरेगड़ा की 700 महिलाओं को गैस कनेक्शन और चूल्हा का वितरण किया। कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित : भाजपा विधायक हरेकृष्णा सिंह, प्रकाश राम, सीसीएल के सीएमडी गोपाल प्रसाद सिंह, सचिव केके सोन, सीसीएल के सीनियर पीआरओ दीपक कुमार, लातेहार डीसी राजीव कुमार, एसपी प्रशांत आनंद, डीडीसी, बालूमाथ डीएसपी नितिन खंडेलवाल, सीओ रवि कुमार, बीडीओ मनीष कुमार, चमातू मगध जीएम आरबी सिंह, चमातू के चेतलाल रामदास, त्रिवेणी प्रसाद, दामोदर साव, हीरामन प्रसाद, रवींद्र उरांव, महेंद्र गंझू, जयनाथ गंझू समेत अन्य उपस्थित थे।
विकास में बाधा बर्दाश्त नहीं करेंगे : मुख्यमंत्री
Previous Articleलखनऊः कॉन्स्टेबल ने ऐपल मैनेजर को मारी गोली
Next Article 6 गेंद, 6 रन, आखिरी गेंद पर भारत बना चैंपियन