गोवा। गोवा में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच मनोहर पार्रिकर मंत्रिमंडल में शामिल दो मंत्री तत्काल प्रभाव से हटा दिए गए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। मंत्रिमंडल से बाहर किए गए फ्रांसिस डिसूजा और पांडुरंग मडकईकर पिछले कुछ समय से बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं।
इन दिनों मंत्रियों को ऐसे वक्त में कैबिनेट से बाहर किया गया जब मुख्यमंत्री पार्रिकर स्वयं दिल्ली के आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज करा रहे हैं। डिसूजा फिलहाल अमेरिका के एक अस्पताल में भर्ती हैं जबकि जून में आघात लगने के बाद से बीमार चल रहे मडकईकर का इलाज मुंबई के एक अस्पताल में चल रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि भाजपा के दो नेताओं निलेश काबराल और मिलिंद नाइकको सोमवार की शाम मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। नाइक पूर्ववर्ती लक्ष्मीकांत पारसेकर सरकार में बिजली मंत्री रह चुके हैं जबकि काबराल पहली बर मंत्री पद की शपथ लेंगे। गौरतलब है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को कहा था कि पार्रिकर मुख्यमंत्री बने रहेंगे लेकिन कैबिनेट में कुछ फेरबदल जरूर होगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version