- बीमारी अब किसी की बर्बादी की वजह नहीं बनेगी : शिक्षामंत्री
कोडरमा। राज्य की शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि कोडरमा के लिए आज ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण दिन है। यहां बनने वाले मेडिकल कॉलेज का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची से आॅनलाइन शिलान्यास किया है। कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि देश के गरीब से गरीब व्यक्ति को, सामान्य जन को, आरोग्य की सुविधा मिले, इलाज की सुविधा मिले, गंभीर बीमारियों से मुक्ति मिले, मुफ्त में मिले, इसलिए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ किया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री रघुवर दास का संकल्प है कि देश और झारखंड का कोई गरीब परिवार पैसे के अभाव में इलाज से वंचित न रहे। इसी सोच के तहत देशभर में गरीबों का 5 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कराया गया है। बीमारी अब किसी की बर्बादी की वजह नहीं बनेगी। आयुष्मान भारत की शुरुआत हो जाने के बाद अब इलाज के लिए दर दर की ठोकरें या सिफारिशें अब बीती बातें हो जायेंगी। इस योजना का लाभ हर गरीब को मिलेगा। अब गरीब सिर्फ सरकारी अस्पतालों के भरोसे ही नहीं रहेगा, बल्कि वह भी नामी गिरामी निजी अस्पतालों में अपना इलाज करा पायेगा। मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि यह बड़े गौरव का विषय है कि आज ही 330 करोड़ की लागत से बननेवाले करमा मेडिकल कॉलेज का भी शिलान्यास प्रधानमंत्री ने किया है।