कोडरमा। कोडरमा के लिए 23 सितंबर का दिन अविस्मरणीय रहेगा। यहां मेडिकल कॉलेज का सपना हकीकत में बदलने जा रहा है। रविवार को प्रधानमंत्री ने मेडिकल कॉलेज के रूप में एक बड़ी सौगात दी। उन्होंने रांची से इसका आॅनलाइन शिलान्यास किया। करमा में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश की शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव और विशिष्ट अतिथि सांसद डॉ रवींद्र राय ने भी इसका शिलान्यास किया। इस ऐतिहासिक पल के हजारों लोग भी गवाह बने। इसके लिए प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के पास रांची के कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गयी थी।
बरकट्ठा विधायक जानकी यादव, बरही विधायक मनोज यादव, गांडेय विधायक जयप्रकाश वर्मा, पूर्व विधायक अमित यादव, जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी, नगर पर्षद अध्यक्ष प्रकाश राम, प्रमुख सत्यनारायण यादव, जयप्रकाश राम, सावित्री देवी, अनिता देवी के अलावा जिला के अधिकारी, जन प्रतिनिधि भी मौजूद थे। पीएम रांची में आॅनलाइन शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे, तोे इसका सीधा प्रसारण कार्यक्रम स्थल पर होने लगा। इसके लिए दो बडे स्क्रीन लगाये गये थे। कार्यक्रम के दौरान जन आरोग्य योजना के तहत पांच लाभुकों के बीच शिक्षा मंत्री और सांसद द्वारा गोल्डेन कार्ड का वितरण किया गया। कार्यक्रम स्थल पर मंत्री, सांसद और विधायकों का संबोधन होना था। परंतु किसी भी अतिथि का संबोधन नहीं हो सका। पहले तो कुछ कार्यक्रमों के बाद डीसी ने स्वागत भाषण दिया। तब तक रांची में पीएम पहुंच चुके थे। इसके बाद रांची से लाइव प्रसारण किया जाने लगा। अंत में डीडीसी का धन्यवाद ज्ञापन हुआ।
कोडरमा में दिखा उत्साह
कोडरमा मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम में हजारों स्थानीय लोगों ने भाग लिया। रांची से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आनलाइन शिलान्यास के सभी साक्षी बने, तो वहीं आयुष्मान भारत की बड़ी स्वास्थ्य योजना को शुरू होते हुए भी देखा। लोगों में मेडिकल कॉलेज और आयुष्मान योजना को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। पीएम मोदी के आने से लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास के संबोधन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन तक का प्रसारण सबों ने तल्लीनता के साथ सुना।
आतिशबाजी भी हुई
इस दौरान कार्यक्रम स्थल परिसर में जम कर पटाखे भी छोडे गये। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री रघुवर दास और स्थानीय विधायक डॉ नीरा यादव, सांसद डॉ रवींद्र राय जिंदाबाद के भी खूब नारे लगे। ज्ञात हो कि कोडरमा जिले के करमा में 330 करोड़ की लागत से 300 बेड और 100 सीट वाले मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही है।
कोडरमा में आयुष्मान भारत के लिए 14 निजी अस्पताल सूचीबद्घ
स्वास्थ्य के क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी योजना आयुष्मान भारत से सिर्फ कोडरमा जिला में 5.38 लाख लोगों को लाभ मिलेगा। कोडरमा जिला में इसे लेकर दो दर्जन से अधिक निजी अस्पतालों ने निबंधन के लिए आवेदन दिया है, जबकि 14 निजी अस्पतालों का निबंधन किया गया है। निबंधन के लिए कई शर्तें निर्धारित हैं। खास तौर पर 24 घंटे सेवा के साथ-साथ अस्पतालों में एक एमबीबीएस चिकित्सक, मेडिकल कर्मी की उपस्थिति, अस्पताल में 10 बेड के साथ-साथ जरूरी सुविधा, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था अनिवार्य रूप से होना जरूरी है। निबंधित अस्पतालों में आरोग्य मित्र की भी बहाली होगी, जो मरीजों का सत्यापन कर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करवायेंगे। स्वास्थ्य विभाग के अधीन झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी इस योजना की नोडल एजेंसी होगी। 14 सूचीबद्ध अस्पतालों में झुमरीतिलैया का आर्यन हॉस्पिटल, केयर हॉस्पिटल, सिद्घि विनायक हॉस्पिटल, पार्वती क्लिनिक, होप हॉस्पिटल, कोडरमा नर्सिंग होम, न्यू कामेश्वरी, शुभ-लाभ क्लिनिक, तिलैया क्लिनिक, राज शिशु क्लिनिक, चंद्रा क्लिनिक, पीजी हस्पिटल करमा, संत कामेश्वरी क्लिनिक आदि शामिल हैं।