नयी दिल्ली। विज्ञान भवन में पहले ग्लोबल मोबिलिटी समिट के दौरान वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बेहतर गतिशीलता अच्छी नौकरियां, स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करा सकती है और जीवन की गुणवत्ता को सुधार सकती है.
उन्होंने कहा कि भारत प्रगति कर रहा है. हमारी अर्थव्यवस्था बढ़ रही है. हम दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था हैं. हमारे शहरों के साथ-साथ कस्बों में भी विकास हो रहा है. हम 100 स्मार्ट शहरों का निर्माण कर रहे हैं. हमारा बुनियादी ढांचा बढ़ रहा है. हम तेजी से सड़कों, हवाई अड्डों, रेल लाइनों और बंदरगाहों का निर्माण कार्य करने में लगे हुए हैं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version