श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक पुलिस पिकेट पर किए गए आतंकी हमले में कम से कम एक आतंकवादी मारा गया जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने अनंतनाग जिले के अचबाल स्थित पुलिस पिकेट पर शुक्रवार की देर रात हमला किया । हालांकि, हमले को पूरी तरह विफल कर दिया गया ।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया और उसका हथियार भी बरामद कर लिया गया है। फिलहाल मृत आतंकवादी की शिनाख्त नहीं हो सकी है। उसके संगठन के बारे में भी जानकारी नहीं मिल पाई है। अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों की इस गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत स्थिर है।

बता दें कि दिल्ली में भी पुलिस ने दो आतंकियों को पकड़ा है, जो आईएसआईएस की कश्मीर शाखा इस्लामिक स्टेट इन जम्मू कश्मीर के सक्रिय सदस्य हैं। इन दोनों आतंकियों की गिरफ्तारी उस समय दिल्ली स्पेशल सेल ने की जब वे अमरोह से दिल्ली आकर लालकिले के पास निजी ट्रेवल एजेंसी के जरिए बस से कश्मीर दाने वाले थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version