श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर में गुरुवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरु हुई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल तथा पुलिस के विशेष अभियान दस्ते ने सुबह सोपोर के तानकीपोरा इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान छेड़ा।
इसी दौरान वहां छुपे आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलाई। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक मुठभेड़ जारी थी। आसपास के इलाके में किसी प्रकार के प्रदर्शन को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
Previous Articleअमरीकी संसद ने लगाया कुत्ते-बिल्ली खाने पर लगाया प्रतिबंध
Related Posts
Add A Comment