नई दिल्ली: राजस्थान विधानसभा चुनाव की राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। बीजेपी के संस्थापक सदस्य और अटल सरकार में रक्षामंत्री रहे जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं। मानवेंद्र बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक हैं। मानवेंद्र सिंह ने अपने करीबी और समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल होने को लेकर चर्चा करना शुरू कर दिया है। इन दिनों वे बाड़मेर एवं जैसलमेर जिलों के दौरे कर अपने समर्थकों से राय मशविरा कर रहे हैं।

मानवेंद्र के भविष्य की राजनीति का फैसला 22 सितंबर को
मानवेंद्र सिंह बाड़मेर के पचपदरा में 22 सितंबर को ‘स्वाभिमान रैली’ कर रहे हैं। इसमें उनके समर्थक और राजपूत समुदाय के लोग बड़ी तादाद में शामिल हो सकते हैं। ये रैली ही उनके भविष्य की राजनीति राह तय करेगी। मानवेंद्र सिंह ने कहा कि मुझे भविष्य की राजनीति कैसे करनी है, यह फैसला 22 सितंबर को पचपदरा में वाली स्वाभिमान रैली में होगा। इस रैली में वे सभी लोग मौजूद रहेंगे, जिन्होंने मेरे पिता के आखिरी चुनाव में साथ दिया था। इसमें मेरे सभी साथी भी मौजूद होंगे। मानवेंद्र ने कहा कि इस रैली में सभी स्वाभिमानी लोग शामिल होंगे ,चाहे वे किसी भी समाज से हों। ये लोग जो निर्णय लेंगे उसी का हम पालन करेंगे। ये लोकतांत्रिक फैसला होगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version