केरल : भारी बारिश और बाढ़ की तबाही झेलने के बाद केरल पर एक बार फिर खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में राज्य में भारी बारिश की आशंका जताई है। जिसे देखते हुए प्रशासन ने 25 और 26 सितंबर के लिए प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है।
प्रशासन ने 25 सितंबर के लिए पठानमथिट्टा, इडुक्की और वायनाड जिलों में खराब मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं 26 सितंबर के लिए पलक्कड़, इडुक्की, त्रिशूर और वायनाड जिलों में भारी बारिश के आसार जताए गए हैं। जारी किए गए अलर्ट के मुताबकि इन दो दिनों में क्षेत्रों में करीब 64.4mm to 124.4mm बारिश हो सकती है।
चक्रवाती तूफान डेई ने एक बार फिर मानसून की रफ्तार बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, पूर्वी राजस्थान, अंडमान एवं निकोबार द्वीप, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, जम्मू-कश्मीर, पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और तमिलनाडु में बीते दो दिन से जारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।