लातेहार. मनिका थाना क्षेत्र स्थित मतनाग गांव स्थित मैदा नदी में बाढ़ आने से एक सवारी गाड़ी उसमें फंस गई। गाड़ी में 15 लोग सवार थे, जो खिड़की के सहारे बाहर आए और गाड़ी के ऊपर चढ़ गए। इसके बाद स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से सभी को नदी से बाहर लाया गया। फिलहाल गाड़ी को नदी के बाहर लाने का प्रयास जारी है। घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

ड्राइवर ने बरती लापरवाही : सवारी गाड़ी मनिका से तरहसी गांव जा रही थी। गाड़ी में 15 यात्री सवार थे। जैसे ही गाड़ी मतनाग गांव के पास पहुंची, मैला नदी पर बना छलका (छोटा पुल) के ऊपर से पानी बहता नजर आया। ड्राइवर ने लापरवाही बरती और पुल को पार करने के लिए गाड़ी नीचे उतार दी। गाड़ी कुछ आगे बढ़ी ही होगी कि पानी के तेज बहाव की वजह से वो नदी में फंस गई।

गाड़ी एक साइड पलट गयी : गाड़ी में यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। इसी दौरान गाड़ी एक साइड पलट गई। सभी यात्री किसी तरह दरवाजे और खिड़की की मदद से बाहर निकले और गाड़ी के ऊपर बैठ गए। चीख-पुकार की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर जुट गए। फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद यात्रियों को नदी से बाहर लाया गया। सभी यात्री इस घटना में सुरक्षित है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version