मुंबई। ‘आयशा’, ‘क्वीन’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जैसी फिल्मों में नजर आईं अभिनेत्री लिसा हेडन बॉलीवुड की अभिनेत्रियों को देखकर हैरान हैं कि वह हर तरह की कहानियों और किरदारों के लिए तैयार रहती हैं।
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें बॉलीवुड की अभिनेत्री के रूप में होना मुश्किल लगता है? इस पर लिसा ने कहा, ‘‘मैं बॉलीवुड की अभिनेत्रियों को लेकर पूरी तरह निश्चित नहीं हूं क्योंकि इन दिनों ऐसी कई फिल्में और भूमिकाएं आ रही हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अब तक जितनी फिल्में की हैं, उनसे खुश हूं और मुझे उम्मीद है कि भविष्य में अधिक से अधिक फिल्में मिलेगी।’’ लिसा ने 2010 की फिल्म ‘आयशा’ में सहायक भूमिका के साथ अभिनय की शुरूआत की और इसमें ‘हाउसफुल 3’ भी शामिल है। अपने अब तक के करियर के बारे में उन्होंने कहा कि उन्होंने अब तक जो कुछ भी किया है, उससे बहुत खुश हैं।