रांची. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने कहा कि राजधानी, दुरंतो और शताब्दी एक्सप्रेस में फ्लेक्सी फेयर पर 10 दिन के अंदर फैसला लिया जाएगा। रांची-लोहरदगा-टोरी लाइन पर मेमू ट्रेन और बीआईटी मेसरा-संकी लाइन पर डेमू ट्रेन चलाई जाएगी। ये ट्रेनें अक्टूबर से चलने लगेंगी। ये डेमू और मेमू ट्रेन रांची रेल मंडल को इसी महीने उपलब्ध करा दिया जाएगा। चक्रधरपुर डिवीजन का दौरा करने जा रहे अश्विनी लोहानी रविवार को यहां बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मीडिया से बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि रांची-लोहरदगा-टोरी रेलखंड पर इलेक्ट्रिफिकेशन का काम इसी महीने पूरा हो जाएगा। बीआईटी मेसरा लाइन पर इलेक्ट्रिफिकेशन का काम न होने के कारण इसपर डीजल इंजन से ट्रेन चलाई जाएगी। बीआईटी से संकी तक लाइन तैयार है।