रांची। राजधानी की पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए एक अपराधी ने सीएम आवास से कुछ ही दूरी पर स्थित राम मंदिर के सामने से एक जवान का हथियार छीन लिया। जवान पीसीआर 10 में तैनात था।
हथियार छीने जाने की सूचना मिलते ही रांची पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कई टीमों ने अपराधी की तलाश शुरू की। इसी बीच सूचना मिली कि रांची के मोराबादी इलाके में अपराधी को देखा गया है। हालांकि पुलिस मौके के पर पहुंचने से पहले ही अपराधी हथियार फेंक कर फरार हो गया।

पीसीआर के कुछ जवानों ने अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि कांके रोड स्थित राम मंदिर के पास पीसीआर 10 गस्त पर था। इसी दौरान एक व्यक्ति आकर पुलिस से उलझ गया, जब पीसीआर में मौजूद एक जवान ने उसे समझाने की कोशिश की तो वह उस जवान का राइफल छीनकर भाग गया। हथियार छीने जाने के बाद पीसीआर में मौजूद जवानों ने अपराधी का पीछा करना शुरू किया लेकिन वह फरार हो गया। पीसीआर के जवानों ने तुरंत इसकी सूचना अपने अधिकारियों को दी।

हथियार लूटे जाने की सूचना मिलते ही अधिकारियों के होश उड़ गए। तुरंत शहर के कई थाना प्रभारी अपराधी की तलाश में लग गए। लेकिन इसी बीच मोराबादी के स्थित रजिस्ट्री ऑफिस के पास अपराधी ने हथियार फेंक दिया। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। हालांकि जिस व्यक्ति ने हथियार छीना वह फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version