धनबाद। आइआइटी-आइएसएम धनबाद के जैसपर हॉस्टल में रह रहे छात्र ने गुरुवार देर रात फांसी लगा कर खुदकशी कर ली। वह मेकेनिकल डिपार्टमेंट में पीएचडी कर रहा था। छात्र राठी ने आइएसएम से ही एमटेक की पढ़ाई की थी। इसके बाद पीएचडी के लिए इसी साल 28 जुलाई को नामांकन कराया था । कल रात वह अपने रूम में अकेले था। उसका रूम पार्टनर रांची गया था। राठी का रूम पार्टनर गुरुवार रात लगातार मोबाइल पर फोन करता रहा, लेकिन जवाब नहीं मिला। इसके बाद उसने साथियों को यह जानकारी दी कि राठी फोन रिसीव नहीं कर रहा है।

आज अहले सुबह हॉस्टल के छात्रों ने राठी के रूम का दरवाजा पीटा। कोई जवाब नहीं मिलने के बाद सुरक्षा गार्ड को सूचना दी। गार्ड ने वेंटीलेटर से झांका तो वह कमरे में फांसी के फंदे पर झूल रहा था। पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया। राठी ने मुरादाबाद एमआइटी से बीटेक की थी। उसके पिता उदय भान सिंह राठी को घटना की जानकारी दे दी गई है। पिता आज शाम तक धनबाद पहुंचेंगे। इसके बाद शव को लेकर मुरादाबाद जाएंगे। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। यह पता लगाने के लिए पुलिस राठी के साथियों से पूछताछ कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version