रांची। नयी चिजों को सीखने और समझने के लिए खुद को समय देना जरूरी है। खुद को दिया गया पांच मिनट चुनौतियों से आगे निकलने का हौसला देती है। यह बाते बुधवार को मास कॉम के प्रो श्रीप्रकाश ने होटल ट्रिडेंट इन में आयोजित टीचर्स डे सह फ्रेशर्स पार्टी के मौके पर गोस्सनर कॉलेज के पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों को संबोधन में कही। उन्होंने मौके पर अपनी कविता ‘काम से लौटती औरतें’ से विद्यार्थियों को प्रेरित किया। साथ ही छात्राओं को सशक्त होकर पत्रकारिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने की बात कहीं। कार्यक्रम की शुरूआत पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर की गई। छात्रा प्रियंका तिवारी ने डॉ राधाकृष्णन के जीवनी पर प्रकाश डाला और छात्र जीवन में शिक्षकों के महत्व को साझा किया। आयोजन को बढ़ाते हुए तृतीय और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने फ्रेशर्स का जमकर मनोरंजन किया। फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन इंडियन ट्रेडिशन थीम पर आयोजित किया गया था।
तू जो मिला मैं हो गया काबिल
पार्ट टू के कोराडा नविन ने शिक्षकों को समर्पित करते हुए तू जो मिला मैं हो गया काबिल गीत की प्रस्तुति दी। वहीं नीरज ने अपने शोलो डांस कर सभी में उत्साह जगाया। पार्ट थर्ड के आयुष तिवारी ने भी अपनी आवाज से मन मोहा। इसके अलावा फ्रेशर्स के बीच बैलून इवेंट, चूज योर पार्टनर, कंप्लिट योर डेयर जैसी गतिविधियां आयोजित की गयी। समापन पर मिस फ्रेशर्स मानसी शर्मा और मिस्टर फ्रेशर्स एंजल प्रशांत बलमुचू को चुना गया।
पत्रकारिता के मिले टीप्स
आयोजन के दौरान पत्रकारों ने विद्यार्थियों को सफल पत्रकारिता के टीप्स दिए। निवेदिता ने पत्रकारिता के क्षेत्र में लड़कियों को प्रेरित कर अपने लक्ष्य पर डटें रहने की बात कहीं। वहीं मनीष झा ने पत्रकार के विभिन्न क्षेत्रों के योगदान पर अपने विचार दिए। इस अवसर पर प्रो गोल्डन बिलुंग, प्रो संतोष कुमार, प्रो तेज मुंडू, प्रो पूजा उरांव, प्रो राशिद, डॉ सुब्रोतो सिन्हा समेत अन्य उपस्थित थे।
आयोजन में इनकी रही भूमिका
कार्यक्रम का संचालन मो आमीर, समाम और रश्मि डीन ने किया। वहीं कार्यक्रम के सफल आयोजन में पार्ट थर्ड के अमन मिश्रा, राज तिवारी, रोहित सिंह, आयुष तिवारी, शमाम, राजीव, शेरोन, सलोनी, आरती, पार्ट टू से अभिषेक, सचिन, आमिर आदि की भूमिका रही।