नयी दिल्ली। पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर दोनों देशों के बीच फिर से बातचीत शुरू करने का प्रस्ताव रखा है। इमरान ने दोनों देशों की शांति और स्थिरता की पहल के लिए विदेश मंत्रियों की बैठक का प्रस्ताव दिया। वहीं इसे लेकर विदेश मंत्रालय ने दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस की।
MEA प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि पाक के विदेश मंत्री से मुलाकात को भारत तैयार है। दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच बातचीत होगी। इस बैठक की तारीख और समय पर दोनों मिलकर फैसला लेंगे। इसके साथ ही उन्होंने आतंकवाद के मुद्दे पर कहा कि इसे लेकर भारत के रूख में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
इमरान खान ने पत्र में लिखा कि मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भेजे शुभकामना संदेश के लिए आभार व्यक्त करता हूं। आतंकवाद पर बात करने के लिए पाकिस्तान अभी भी तैयार है। व्यापार, जनता से जनता का संपर्क, धार्मिक यात्राएं और मानवता कुछ ऐसे मुद्दे हैं जिन पर चर्चा के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं। भारत और पाकिस्तान दोनों शांति की इच्छा रखते हैं और इसके लिए मैं विदेश मंत्रियों की वार्ता का प्रस्ताव रखता हूं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version