कोडरमा। झूला झुलाऊं, तुझे मैं झूला झुलाऊं, ख्वाब में अक्सर तुझे मैं लोरी भी सुनाऊं जैसे गीत और नात की धुन पर मातम मनाने के साथ गम-ए-शहादत का त्योहार मुहर्रम शुक्रवार को पूरे जिले में शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। इस मौके पर विभिन्न अखाड़ा कमेटियों के द्वारा जुलूस के साथ झांकी भी निकाली गयी। जुलूस में शामिल युवक ढोल-नगाड़ा की धुन पर परंपरागत हथियारों का हैरतंगेज खेल प्रस्तुत किया। जुलूस में आगे-आगे मोहर्रम कमेटी के लोग अपना निशान लेकर चल रहे थे। झुमरीतिलैया शहर के भादोडीह, असनाबाद, गुमो बस्ती, नवादा बस्ती, झलपो से ताजिया के साथ जुलूस निकाली गयी। झुमरीतिलैया के भादोडीह से अनवारूल हक, इनामुल हक, मतीन कुरैशी, सोनू मंसूरी, चुन्नू मंसूरी, मो़ वाहिद, गुलाम जिलानी, मो़ अलील, मो़ अलताफ, मो. मकसूद, कामरान खान, मो. कुदूस एवं इफ्तार अहमद के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। वहीं जयनगर प्रखंड मुख्यालय में सुरक्षा के बीच इमामबाड़ा के पास इरगोबाद, लोहाडंडा, पेठियाबागी, गोपालडीह, सांथ, तरवन एकजुट होकर निकाले गये।
डीसी के आदेश के खिलाफ बजता रहा डीजे
शुक्रवार को प्रदर्शन के दौरान डीजे कई जगहों पर बजता रहा। जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में डीसी ने कहा था कि डीजे नहीं बजेगा और बजाने पर डीजे को तोड़ दिया जायेगा। पर इस आदेश का कोई असर दिखने को नहीं मिला। कोडरमा बाजार और झुमरीतिलैया में मुख्य चौक पर तेज साउंड में डीजे बजा पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
ताजिया के साथ निकला भव्य जुलूस
झुमरीतिलैया। मोहर्रम पर्व पर ताजिया के साथ भव्य जुलूस निकाला गया। जुलूस में जहां एक तरफ ताजिया निसानी आकर्षण का केंद्र रहा। वहीं दूसरी और मुस्लिम धर्मावलंबियों के द्वारा पारंपरिक हथियारों के प्रदर्शन के साथ हैरत अंगे्रज खेल भी लोगों को आकर्षित किया। वहीं भादोडीह स्थित अयाज नगर के जुलूस में अख्तर खान, अनवारूल हक, समीम, चुन्नु मंसुरी, नईम कुरैसी आदि जुलूस का नेतृत्व कर रहे थे।
विभिन्न कमेटियों ने निकाला ताजिया
डोमचांच। विभिन्न कमेटी के द्वारा ताजिया निकाला गया तथा लाटी, तलवारा, भाला आदि खेल में लोगों ने एक से बढ़कर एक कर्तव्य दिखाये। प्रखंड के मसमोहना, बगरीड़ीह, नावाडीह कर्मडी बीघा, नवलशाही, पुरानाडीह के साथ डोमचांच के अमन कमेटी माथाडीह मस्जिद मोहल्ला द्वारा भव्य ताजिया निकाला गया। जुलूस में सदर मो इजहार, नायब सदर मो सरफराज, मो वारिश, मो गोल्डेन, मो नसीम, मो हकीम, मो मुन्ना, मो चुन्ना, मो सरफराज सहित दल बल के जवान शामिल थे।