पलामू। पांकी-बालूमाथ रोड के हेडुम जंगल में मंगलवार सुबह पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई। घटना की सूचना की पुष्टि करते हुए एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि इलाको को घेर लिया गया है और बदमाशों की धड़-पकड़ के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में शामिल बदमाश कैला यादव गैंग के हैं।
गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
एसपी ने बताया कि उन्हें सूचना थी कि पांकी-बालूमाथ रोड पर कैला यादव गैंग के सदस्य किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हुए हैं। सूचना के बाद पुलिस ने इलाके में सर्च अभियान चलाना शुरू किया। पुलिस की टीम हेडुम जंगल में पहुंची। इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसके बाद बदमाश जंगल में जा छिपे।