पलामू। पिपराटांड थाना क्षेत्र के लोहरसी में नहर में डूबने से एक महिला समेत तीन युवतियों की मौत हो गई। जबकि इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लड़कियों को बचा लिया गया। घटना शुक्रवर के अहले सुबह की है।
गांव की लड़कियां और महिलाएं करमा पूजा के पूजन सामग्री को विर्सजन के लिए नहर में गई हुई थी, इसी दौरान आधा दर्जन से अधिक लड़कियां आहर में डूबने गई। मौके पर मौजूद दो ग्रामीणों ने कुछ लड़कियों को बचा लिया लेकिन तीन की डूबने से मौत हो गई।
बाद में ग्रामीणों ने सभी के शव को बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस अधिकारी पंहुच गए हैं। मृतकों की ओहचन श्रद्धा देवी, रानी कुमारी और एक अन्य के रूप में हुई है।
पलामू: नहर में डूबने से तीन युवतियों की मौत
Previous Articleजम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने 3 पुलिसकर्मियों को अगवा कर की हत्या
Related Posts
Add A Comment