नई दिल्ली: भारत बंद और सरकार पर चौतरफा दबाव के बावजूद पेट्रोल-डीजल की कीमतों का बढ़ना जारी है। सोमवार को फिर तेल महंगा हुआ। दिल्ली में पेट्रोल 14 पैसे महंगा होकर 80.87 पैसे हो गया तो डीजल में भी इतनी ही वृद्धि हुई है। राजधानी में डीजल की नई दर 72.97 रुपये प्रति लीटर है।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 14 पैसे की महंगाई के साथ 88.26 रुपये लीटर हो गया है तो यहां डीजल में 15 पैसे की मूल्य वृद्धि के बाद नई कीमत 77.47 रुपये लीटर है। चेन्नै में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्रमश: 14 और 15 पैसे की तेजी आई। पेट्रोल यहां 84.05 रुपये लीटर और 77.13 रुपये लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल और डीजल की कीमत 14 पैसे की वृद्धि के बाद क्रमश: 83.75 और 75.82 रुपये लीटर है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version