कोडरमा। भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव पर भाजपा कोडरमा जिला के तत्वावधान में तिलैया बसती वार्ड चार अंबेडकर चौक पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी सह जिला उपाध्यक्ष डॉ़ नरेश पंडित के नेतृत्व में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने केक काट कर शिविर का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामचंद्र सिंह ने केक काटकर शिविर का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार वर्णवाल, दंत चिकित्सक डॉ आरके दीपक, महिला चिकित्सक डॉ लूना मित्रा एवं डॉ अभिजीत राय ने अपनी सेवा देकर लगभग तीन सौ लोगों का इलाज किया एवं दवा का भी वितरण किया। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की ओर से गरीबों के हित में लगातार विभिन्न योजनाएं चलायी जा रही हैं। इस शिविर मे बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर ने चाय बिस्किट की व्यवस्था की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर स्लम इलाके में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाने से लोगों को काफी लाभ मिलेगा।
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रवि मोदी, महिला समाज कल्याण वोर्ड की सदस्य जूही दास गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, जिला महामंत्री नितेश चंद्रवंशी, शिवेंद्र नारायण, जिला मीडिया प्रभारी चंद्र शेखर जोशी, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष धीरज कुमार, झुमरीतिलैया नगर अध्यक्ष देवनारायण मोदी, नगर महामंत्री किशोर पंडित, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष अजित चंद्रवंशी, दीपक चंद्रवंशी, अमित कुमार, संजीत शर्मा, रतन लाल चौधरी, बजरंग दल के मंत्री अजय वर्मा, उमेश पंडित, नवीन सिन्हा, अभिषेक यादव, ब्रह्मादेव पंडित समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मिशन मोदी अगेन के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
झुमरीतिलैया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर मिशन मोदी अगेन पीएम 2019 कोडरमा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस दौरान मिशन मोदी अगेन पीएम कोडरमा के युवा अध्यक्ष गोपाल सिंह, प्रदेश मंत्री विशाल भदानी सहित कुल 21 कार्यकर्ताओं ने अपना रक्तदान किया। इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन को मिशन मोदी अगेन पीएम सेवा दिवस के रूप में मना रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र की कामना की। इसके साथ ही साथ सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल-चाल भी जाना। रक्तदान शिविर का शुरुआत नगर मंत्री प्रदीप कुमार ने रक्तदान कर की। उन्होंने कहा रक्तदान करने से कई जरूरत मंद लोगों को समय रक्त उपलब्ध हो जाता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान शिविर में मिशन मोदी अगेन पीएम के प्रदेश मंत्री विशाल भदानी, जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिन्हा, युवा जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह, महामंत्री सिटी सिंह, जिला युवा मोर्चा उपाध्यक्ष गौतम चंद्रवंशी, जिला मंत्री सोनू कुमार वर्मा, नगर उपाध्यक्ष अंकित रंजन, नगर महामंत्री राहुल सागर, नगर अध्यक्ष निरंजन सिन्हा, नगर मंत्री प्रदीप कुमार, कोडरमा प्रखंड अध्यक्ष रंजीत शर्मा, गणेश सिंह, रोहित शर्मा बबलू, अजीत सिंह, सुरेश यादव, मुरली मोदी, मुकेश कुमार, मोहित कुमार आदि उपस्थित थे।