ओरमांझी. रांची-रामगढ़ मुख्य मार्ग पर चुटुपालू टीओपी के पास रविवार की रात लगभग आठ बजे पप्पू बस के धक्के से पुलिसकर्मी रामदेव यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वे चुटुपालू टीओपी में ही कार्यरत थे और अपनी बाइक से ड्यूटी जा रहे थे। वे पीसीआर वैन-15 के चालक के रूप में कार्यरत थे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रामदेव चुटूपालु टीओपी के समीप कट में बाइक से मुड़ रहे थे। इसी बीच रांची से रामगढ़ की ओर जा रही पप्पू नामक बस ने धक्का मार दिया, जिससे वे वहीं गिर गए। दुर्घटना के बाद ड्राइवर ने बस रोक दी, लेकिन टीपीओ से पुलिस वालों ने जब बस को रोकने को कहा तो उसने बस को भगाने के क्रम में रामदेव को कुचल दिया। इस कारण उसकी घटनास्थल पर ही तत्काल मौत हो गई।
सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राष्ट्रीय राजमार्ग -33 को जाम कर दिया। उन्होंने चुटूपालू में हाईमास्ट लाइट लगाने और टीओपी के समीप स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की। कहा- अंधेरा रहने और ब्रेकर नहीं होने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इसलिए जब तक मांग पूरी नहीं होगी, शव उठाने नहीं दिया जाएगा। सड़क जाम दो घंटे से अधिक देर तक रही। इससे सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। थानेदार के काफी समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाते हुए शव उठाने दिया।