जमशेदपुर। परसुडीह थाना क्षेत्र स्थित घाघीडीह के बाल रिमांड होम में एक बाल कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.उसके आत्महत्या करने की सूचना के बाद रिमांड होम में हड़कंप मच गया. मौके से सोसाईड नोट भी बरामद किया गया है।
बताया जाता है कि कल रात वहां सभी बच्चो के साथ मृतक खेला।रात के सभी बच्चे सो गए. सुबह साढे-चार बजे जब गार्ड उठे तो उसके नजर कॉमन रुम में पंखे वाले गमछा के सहारे लटके बच्चे पर पड़ी. उसके बाद उनलोगों ने सभी को इस बात की जानकारी दी।
भाईयों के नाम से पत्र
मृतक ने अपने पास एक पन्ने मे लिखा पत्र छोड़ा है, भाईयों के नाम से इस पत्र में उसने लिखा कि चार भाईयों में एक मर जाएगा तो कुछ नहीं होने वाला है, इसलिए तुमलोग मां-पिताजी का ख्याल रखना. उसने पत्र में ही लिखा है कि एक लड़की ने मुझे साजिश के तहत फंसाया है।
रेप केस में गया था जेल
मृतक बाल कैदी की पहचान गौरव वर्मा के रुप मे की गई है. उसे उलीडिह पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. उस पर एक लड़की ने दुष्कर्म कर वीडियो बनाने का आरोप लगाया था।