रामगढ़। जिले के खतरनाक चुट्टूपालू घाटी में हादसों का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है।मंगलवार को भी कोलकाता जा रहा ऑटो लदा कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस भीषण दुर्घटना में एक ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गयी। साथ ही एक अन्य ड्राइवर घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार रांची की ओर से आ रहा है ऑटो लदा कंटेनर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए दूसरी ओर अनियंत्रित होकर चला गया और पलट गया। जिसमें ऊपर रखे दर्जनों ऑटो पूरी घाटी में बिखर गया। उसी दौरान एक टेलर में पोकलेन लदा भी उसी स्थान पर अनियंत्रित होकर दस फीट गड्ढे में गिर गया जिसमें ड्राइवर घायल हो गया।
इस घटना के बाद आवागमन कुछ देर के लिए बाधित हो गया था जिसके बाद रामगढ़ पुलिस ने कंटेनर को किनारे करवाया। काफी मशक्कत के बाद आवगामन फिर से शुरु हुआ। हादसे के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रास्ते में तीखा मोड़ होने के कारण कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया।