रांची। राजधानी में एक और हत्या का मामला सामने आया है. टाटीसिल्वे थाना क्षेत्र के लाली हेसला टोली के राढु जंगल से 35 वर्षीय महिला का नग्न अवस्था में शव बरामद किया गया है। शव सड़ चुका है। शव के गर्दन में तार लपेटा हुआ है और सर पत्थर से कुचला हुआ है।
टाटीसिल्वे थाना प्रभारी के अनुसार तीन चार दिन पहले कहीं और हत्या कर शव यहां फेंक दिया गया है। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव यहां फेंक दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से रांची में अपराध बढ़ गए हैं। मुख्यमंत्री आवास के सामने एक एसपीओ की हत्या कर दी गई थी उसके कुछ दिन बाद एक बीजेपी नेता पर फायरिंग हुई थी। रांची में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को देखते हुए राज्यपाल ने भी डीजीपी को बुलाया था।