रांची. पिठोरिया थाना क्षेत्र के सांगा गांव में रविवार देर रात पांच साल के बच्चे की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद बच्चे का शव कुएं में फेंक दिया गया था। सोमवार सुबह लोगों ने जब बच्चे की लाश को देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। बच्चे की हत्या का आरोप उसके माता-पिता पर लगा है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच में जुट गई है।
माता-पिता को है शराब की लत : गांववालों के मुताबिक, बच्चे के माता-पिता को शराब की लत है। आरोपी पिता का नाम जगरनाथ गोप है जो मजदूरी करता है। बताया जा रहा है कि माता-पिता ने ही बच्चे की हत्या की और शव को कुएं में डाल दिया। उधर, हत्या की सूचना के बाद सुबह पहुंची पुलिस ने लाश को कुएं से निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।