रांची: लालपुर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी. यहां पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के सात सदस्यों को अरेस्ट किया. इसमें पांच आरोपियों की उम्र बीस से तेईस साल, एक नाबालिग और एक अधेड़ है.
जानकारी के मुताबिक, ये गिरोह अपनी अपनी गर्लफ्रेंड को महंगी बाइक्स पर बिठाकर घुमाने के लिए बाइक चुराता था. इसके बाद जब मन जाता, तो औने-पौने दाम में बाइक बेच भी देता. लेकिन बेचने से पहले चोरी की बाइक की जानकारी क्लाइंट को दे देता, ताकि पेपर ना देने पड़े.
लालपुर थाना के प्रभारी रमोद कुमार ने बताया कि ये आरोपी दो सितंबर को करमटोली के पास पुलिस को देख 4 आरोपी बाइक सवार भागने लगा. पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. थाना लाए जाने पर उनके पास बाइक के कागजात नहीं मिले. तब खुलासा हुआ कि ये बाइक चोरी के हैं. गिरोह के सदस्यों ने बताया कि ये लोग अपनी गर्लफ्रेंड्स पर अमीरी और पैसों का धौंस जमाने के लिए महंगी बाइक चुराकर उन्हें घुमाते थे. इनके पास से एक लाख से ज्यादा की बाइक बरामद की गई है.