रांची। गोस्सनर कॉलेज के सेमिनार हॉल में शनिवार को झारखंड सरकार द्वारा संचालित कौशल विकास एक्सेल के तहत कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस ड्राइव के तहत कॉलेज के विभिन्न विभाग से 68 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कॉलेज के प्राचार्य डॉ सिद्धार्थ एक्का, इंग्लिश विभागाध्यक्ष डॉ पी.के डेविड, कौशल विकास मिशन सोसाइटी के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रमोद कर्ण एवं अंग्रेजी के प्राध्यापक डॉ सुब्रतो सिन्हा उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत कौशल विकास के प्रशिक्षकों के द्वारा अथितियों को पुष्प-गुच्छ देकर किया गया।

वहीं कॉलज के प्राचार्य ने इस प्लेसमेंट ड्राइव के लिए कौशल विकास के प्रशिक्षकों को बधाई दी साथ ही छात्र-छात्राओं को इस ड्राइव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने और ज्यादा से ज्यादा परिश्रम करने की बात कही। वहीं डॉ पीके डेविड ने कहा इस ड्राइव के माध्यम से हमारे कॉलेज के बच्चों रोजगार मिल रहा है ये बड़ी खुशी की बात है। जब भी इस तहर का अवसर मिले उसमें बढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। कौशल विकास के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रमोद कर्ण ने कौशल विकास के बारे बताते हुए कहा कि यह योजना सरकार ने विद्यार्थियों के हुनर को निखार कर एक सही प्लेटफॉर्म देने के लिए इस प्रोग्राम को तैयार किया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़ कर रोजगार हासिल कर सके।

मौके पर उपस्थित छात्र एवं छात्राएं।

इस कार्यक्रम के तहत कौशल विकास के द्वारा लोगों को शिक्षा प्रदान कर रोजगार दिलाया जाता है। प्लेसमेंट के दौरान चयनकर्ताओं के द्वारा आपके अंदर की काबिलियत को देखने के बाद ही रोजगार दिया जायेगा इसलिए अपने तरफ से आप अपना बेहतर दे। अंग्रेजी के प्राध्यापक डॉ सुब्रतो सिन्हा ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। वहीं विद्यार्थियों का चयन कंसेंट्रिक्स के सिद्धार्थ हरित और अग्निदीप्ता दास के द्वारा किया गया।

मौके पर ये रहे उपस्थित
कॉलेज के प्राध्यापक डॉ सुब्रतो सिन्हा, कौशल विकास के मुकेश सिंह, मंजरी, अरुणिमा, विवेक, कमल, दीप्ति, प्रिया, नितेश, विशाल आदि लोगों के साथ कॉलेज के विभिन्न विभाग के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

चयनित छात्र-छात्राओं के नाम
सिमरन वर्मा, फरजाना परवीन, सोनू कुमार, ज्योति सिंह, पल्लवी कुमारी आदि लोगों का चयन किया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version