रांची. कांके थाना क्षेत्र के मिल्लत कॉलोनी में सोमवार रात सज्जाद अली ने अपनी पत्नी नाजनीन परवीन को तीन तलाक दे दिया। पत्नी ने जब इस पर सवाल उठाया तो पति ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। दो छोटे बच्चों के सामने उसकी बेरहमी से पिटाई की। हथौड़े से मारकर हाथ तोड़ दिया। नाजनीन पूरी रात हाथ टूटने के दर्द से कराहती रही और सज्जाद आराम से सोता रहा। मंगलवार को किसी तरह ताला तोड़कर वह बाहर निकली। पिता के साथ कांके थाना पहुंचीं और एफआईआर दर्ज कराई। नाजनीन मंगलवार को इस मामले को लेकर मिल्लत कॉलोनी के अंजुमन के मौलाना और सेंट्रल अंजुमन कमेटी कांके सदर के अफजल अंसारी से भी मिली। उन्हें तीन तलाक की जानकारी देते हुए मदद मांगी। मगर उसे वहां से कोई मदद नहीं मिली।
पहले कोर्ट मैरिज, फिर निकाह : पतराटोली गांव की नाजनीन ने पुलिस को बताया कि उसने पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के सज्जाद अली से प्रेम विवाह किया था। वर्ष 2012 में पहले कोर्ट मैरिज की, फिर पतराटोली में दोनों का निकाह हुआ। शादी के बाद सज्जाद कांके में ही रहने लगा। वह प्लंबर और बिजली आदि का काम करता था। शादी के कुछ समय बाद ही वह दहेज मांगने लगा। मायके से पैसे लाकर न देने पर उसे प्रताड़ित करने लगा। अक्सर गाली-गलौज और मारपीट करने लगा। नाजनीन ने घरवालों को इसकी जानकारी दी। कई बार सुलह कराया गया। कुछ महीने पहले सज्जाद ने नाजनीन को मायके से पूरी तरह संबंध खत्म करने की हिदायत दी।
दूसरी लड़की से शादी की बात करने पर हुआ विवाद : नाजनीन ने बताया कि कुछ महीने से सज्जाद किसी लड़की से फोन पर बात करता था। उससे शादी करने की बात कहता था। पहले तो नाजनीन ने इसे मजाक समझा, लेकिन जब सज्जाद घंटों फोन पर बात करने लगा तो उसने विरोध किया। सोमवार को भी इसी पर एतराज जताया था। इससे सज्जाद भड़क गया और एक साथ तीन तलाक कह दिया। नाजनीन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। रात में जब वह सज्जाद से बात करने गई तो उसने साफ कह दिया कि वह तलाक दे चुका है। उसका रिश्ता खत्म हो गया है। इसका विरोध करने पर उसकी पिटाई शुरू कर दी। चेहरे और पीठ पर काफी चोटें आई हैं। मंगलवार रात रिम्स में उसका प्लास्टर हुआ।
सज्जाद ने कहा-नहीं दिया तलाक : सज्जाद नेे कहा-मैंने अपनी पत्नी को तलाक नहीं दिया है। वह मनगढ़ंत बातें बना रही हैं। पत्नी मेरे चरित्र पर शक करती है। इसी बात को लेकर हम दोनों में मारपीट हुई थी। मुझे भी चोटें आई हैं। मैंने उसे थप्पड़ मारा था, लेकिन उससे अलग नहीं रहना चाहता।