मुंबई। सचिन तेंडुलकर ने रविवार को गणपति बप्पा का विसर्जन अपने घर पर किया। उन्होंने लोगों से भी ऐसा करने की अपील की। इस संबंध में पूर्व क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया।
वीडियो में सचिन घर पर एक बाल्टी में गणपति का विसर्जन करते दिख रहे हैं। इसमें उन्होंने कहा, “एक दिन मैं कार से मरीन ड्राइव से जा रहा था। उस दिन बारिश हो रही थी। मैंने देखा कि हम जो कुछ भी समुद्र में डालते हैं, समुद्र ने उसे वापस धरती को लौटा दिया। इसे देख कर मुझे दुख हुआ।”
मां और गुरुजी से ली सलाह: सचिन ने कहा, “ड्राइव पर कचरा देख कर मैंने गणपति का विसर्जन इस बार घर पर करने के बारे में सोचा। ये बड़ा फैसला था। इसलिए मैंने इस बारे में मां और गुरु जी से सलाह ली। उन्होंने मेरे फैसला का समर्थन किया। उनका कहना था कि हमें पर्यावरण का ख्याल रखना चाहिए। हम जितना भारत साफ रख सकते हैं, उतना साफ रखना चाहिए। मैं लोगों से अपील करता हूं कि हो सके तो हम अपने घर या आस-पास ही किसी स्थान पर बप्पा का विसर्जन करें।”