रांची: रांची में पहली बार आयोजित अंडर-9 नेशनल चेस चैम्पियनशीप में कोलकाता की स्नेहा हलदर ने कब्जा जमा लिया। वहीं ओपन वर्ग में तमिलाडू के एआर इलमपर्थी चैम्पियन घोषित किये गये। 15 से 23 सितंबर तक 11 राउंड में चले इस चैम्पियनशीप में देशभर के 25 राज्यों के 424 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। दोनों वर्गों के तीन तीन विजेताओं को 2019 में एशियाई और विश्व चैम्पियनशीप के लिए चयन करते हुए ट्रॉफी प्रदान की गई।

ऑल इंडिया चेस फेडरेशन द्वारा रांची में पहली बार आयोजित की गई इस नेशनल चेस चैम्पियनशीप में देशभर के 25 राज्यों से आये 424 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 15 से 23 सितंबर तक हरमू के दिगंबर जैन भवन में आयोजित की गई इस चेस चैम्पियनशीप में भाग लेने के लिए बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। 11 राउंड में खेले गये इस टूर्नामेंट में गर्ल्स विंग में दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र की सुहानी लोहिया और तीसरे स्थान पर इंदिरा प्रियदर्शिनी रही। वहीं ओपन कोटे के अंडर-9 में आसाम के मयंक चक्रवर्ती दूसरे और राजस्थान के भारदिया यस तीसरा स्थान पाने में सफल हुए। सभी विजेताओं को चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष दीपक मारु और चेसबैंक इंडिया के संपादक एवं कोऑर्डिनेटर मो. इमरान ने ट्रॉफी और पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version