कोडरमा। जिले के जयनगर में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदाय आपस में ही उलझ गए. दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ. मामले को शांत कराने पहुंची पुलिस की गाड़ी पर भी पथराव हुआ, जिसमें एसडीपीओ का गार्ड घायल हो गया. जयनगर में पुलिस ने धारा 144 लगा दी है.
वहीं मौके की नजाकत को देखते हुए जिला से अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को बुलाया गया. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीपीओ की गाड़ी पर भी पथराव किया गया. जिसमे एसडीपीओ के एक अंगरक्षक को बुरी तरह से चोट लगी है. जिसकी स्तिथि गंभीर देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया है.
एएसपी अजय पाल घटना स्थल पर पहुंचे, साथ ही पूरे जयनगर इलाके में धारा 144 लागू कर दी गयी है. जिले के तमाम बड़े पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर कैम्प किये हुए हैं. इस पथराव में कई लोग घायल हुए हैं. साथ ही आस पास के कई दुकानों में तोड़फोड़ व अगलगी की घटना को भी अंजाम दिया गया है.