नई दिल्ली। सनी लियोन कई मौके पर जाहिर कर चुकी हैं कि उनके पति डेनियल वेबर उनकी ताकत हैं। वहीं संगीतकार वेबर भी कहते हैं कि उनके जीवन का एक भी पहलू ऐसा नहीं है जिसमें वह अपनी स्टार पत्नी की राय नहीं लेते हैं। डेनियल का कहना है कि उनकी जिंदगी उनकी पत्नी और उनकी बच्चों के इर्द-गिर्द ही है।

डेनियल ने मुंबई से फोन पर दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं जो भी अपनी जिंदगी में करता हूं वह निश्चित रूप से उसे प्रभावित करती हैं। हम सभी चीजों पर चर्चा करते हैं…न सिर्फ हमेशा बतौर पती पत्नी बल्कि व्यापार के मामलों में भी। मेरी जिंदगी में ऐसा कोई पहलू नहीं है, जिसमें मैंने उनकी राय न ली हो, चाहे वे रचनात्मकता का मामला हो या व्यापार का।’’

उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘‘यह हमारे बीच एक दूसरे के लिए परस्पर आदर है। हम एक दूसरे का सम्मान करते हैं और बस एक दूसरे के विचारों का चाहते हैं। एक लंबा अरसा बीत गया है कि मैंने अपनी पत्नी की राय लिए बिना एकतरफा निर्णय लिया हो।’’ सनी और डेनियल पिछले सात साल से एक साथ हैं। उन्होंने पिछले साल सभी को एक घोषणा से चौंका दिया था, जिसमें उन्होंने लातूर की निशा को गोद लेने की घोषणा की थी। उन्होंने मार्च में एक और चौंका देने वाली घोषणा की थी, जिसमें उन्होंने सरोगेसी के माध्यम से दो और बच्चों बेटे नोआह और एशर को अपने परिवार में शामिल किया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version