दिल्ली : देश में लोगों को पेट्रोल की कीमतों से राहत मिलती नहीं दिख रही है। शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में 10 पैसे की बढ़त दर्ज की गई है जबकि डीजल के दाम लगातार तीन दिन से स्थिर है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 10 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ 82.32 रुपए में बेचा जा रहा है, जबकि डीजल 73.87 रुपए प्रति लीटर पर ही मिल रहा है।
पेट्रोल के दाम
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 82.32 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। मुंबई में यह 89.69 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 84.16 रुपए प्रति लीटर, हरियाणा में 82.90 रुपए प्रति लीटर, हिमाचल प्रदेश में 83.36 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 85.58 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
डीजल की कीमतें
वहीं, डीजल की बात करें तो दिल्ली में यह 73.87 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में इसकी कीमत 78.42 रुपए, कोलकाता में 75.72 रुपए, हरियाणा में 74.85 रुपए, हिमाचल प्रदेश में 74.14 रुपए और चेन्नई में 78.10 रुपए प्रति लीटर है।