गुमला। शहर के प्रसिद्ध रौनियार मंदिर के पुजारी के घर से लाखों रुपये के सोने और चांदी के गहनों पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया। हैरान कर देने वाली बात तो यह भी है कि भीड़ अधिक होने के कारण सुरक्षा के लिए पुलिस भी चौकस थी। मगर चोरों का दुस्साहस यह था कि हजारों की भीड़ होने के बावजूद घर में घुस कर आलमारी के लॉकर में रखे सोने और चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर लिया। पुजारी के घर वाले भी जन्माष्टमी के आयोजन में लगे थे, उन्हें तो चोरी का पता तब चला जब वे पूजा समाप्ति के बाद घर के अंदर गये। पुजारी के घर वालों ने बताया कि जब वे घर के अंदर घुसे तो देखा कि जेवर के एक दो डब्बे गिरे हुए है।
चोरी होने वाले जेवरों में गले का हार, कान की बाली, तीन जोड़े अंगूठी , दो पायल, चांदी का सिक्का, बच्चों का गले का चैन, लॉकेट के साथ साथ कई और जेवर भी शामिल हैं। चोरी होने की खबर सुबह शहर में फैल गयी। रौनियार समाज के पदाधिकारियों ने सदर थाना में इसकी जानकारी दी। पुलिस ने इस चोरी के शक में दो नाबालिक बच्चों को पकड़ लिया और पूछताछ करने लगे । सूत्रों की माने तो दोनों बच्चों ने चोरी करने की बात स्वीकार भी कर ली और बताया कि उन्होने चोरी के आभूषणों को मात्र तीन सौ रुपये में बेच दिया है। पुलिस दोनों बच्चों को ले कर शहर के कई स्थानों में घूमती रही मगर उन नाबालिग लड़कों ने यह साफ नही किया कि उन्होने चोरी के आभूषण कहां बेचे हैं। फिलहाल पुलिस दोनों बच्चों को फिर सर थाना ले आयी है। और नये सिरे से तफ्तीश जारी है।