रांची। रातू थाना क्षेत्र के झखराटांड़ स्थित तालाब में डूबने से दो भाइयों की मौत हो गई है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस की मदद से मृतकों के शव को काफी मशक्कत के बाद तालाब से निकाला गया.
रातू से ठाकुरगांव जाने वाले रास्ते में पड़ने वाले झखराटांड़ तालाब में नहाने गए रिश्ते में लगने वाले दो भाई गहरे पानी में जाने की वजह से डूब गए. जिससे उनकी मौत हो गई. मृतकों की पहचान रातू के आनंदमयी नगर के रहने वाले 14 वर्षीय कुणाल कुमार और 19 वर्षीय प्रसुन्न कुमार के रूप में की गई है.

नहाने के दौरान हादसा : जानकारी के अनुसार, दोनों भाई तालाब में नहाने गए थे. जिसमें कुणाल गहरे पानी की ओर चला गया. उसे डूबता देख प्रसुन्न कुमार ने उसे बचाने की कोशिश की. लेकिन इसी दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए और दोनों की डूबने से मौत हो गई.

ग्रामीणों की मदद से निकाली गयी लाश : वहीं, रातू थाना पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी मिली वो दल बल के साथ झखराटांड़ स्थित तालाब पहुंचे और वहां ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को निकाला गया. फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version