आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। झाविमो के प्रति जनता का विश्वास लगातार बढ़ रहा है। राज्य और केंद्र सरकार ने जनता को छला है इस वजह से जनता में सरकार के खिलाफ आक्रोश है। शुक्रवार को यह बातें झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहीं। वे डिबडीह स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में बोल रहे थे। इस अवसर पर बोकारो के समाजसेवी आरजू मल्लिक ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी का दामन थामा। इसके बाद आरजू मल्लिक को बिहार का प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया। इस अवसर पर बाबूलाल मरांडी ने पार्टी में योगदान करनेवाले कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता हर हाल मेें रघुवर सरकार से मुक्ति चाहती है।

झारखंड को बाबूलाल की ही जरूरत है : आरजू मल्लिक
झाविमो का दामन थामनेवाले आरजू मल्लिक ने कहा कि बाबूलाल मरांडी के रोडमैप पर ही झारखंड में बनी सरकारों ने काम किया पर राज्य में विकास को जो गति बाबूलाल मरांडी ने दी वह और कोई नहीं दे पाया। झारखंड को सिर्फ बाबूलाल मरांडी की ही जरुरत है। कार्यक्रम में अब्दुल मारुफ अंसारी, शमशुल होदा, असगर हुसैन, उमर बाबू, मुस्तकीम अंसारी, शब्बीर आलम, आफताब आलम, अरमान रजा, मुबारक हुसैन, आलम अंसारी, महताब आलम, वसीम रजा, नुमान अख्तर, हबीब अंसारी, जाफर इमाम, सलमान राही, शमसुद्दीन अंसारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता पार्टी मेें शामिल हुए। इस अवसर पर पार्टी के केंद्रीय सचिव संतोष कुमार, अशोक वर्मा, तौहीद आलम, भूपेंद्र सिेह, शरीफ अंसारी, आरिज हुसैन, सलीम अंसारी, नसीम अंसारी और कृष्ण मुरारी दुबे समेत अन्य उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version