राज्य के खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री सरयू राय ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में माप-तौल विभाग के कार्यकलापों की समीक्षा की। इस अवसर पर विभागीय सचिव डॉ अमिताभ कौशल भी उपस्थित थे।
मंत्री ने माप-तौल विभाग के प्रभारी नियंत्रक केसी चौधरी से विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने विस्तार से पेट्रोल पंप, धर्मकांटा और खासकर आभूषण की दुकानों में मापतौल उपकरणों के सत्यापन के संबंध में पूछा। इसके अलावा उन्होंने कामकाज में आने वाली व्यवहारिक कठिनाइयों के बारे में भी जानकारी हासिल की। कंप्यूटर ऑपरेटर की कमी की बात उठी, जिस पर मंत्री ने सचिव को निर्देश दिया कि अगर नियमसम्मत हो तो संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर की बहाली के प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। बैठक में माप तौल विभाग के उप नियंत्रक बसंती तिर्की, राजकुमार, संजय भगत, मीर कासिम अंसारी तथा निरीक्षक श्रीकांत पांडे, उपेंद्र कुमार, आलोक कुमार आदि उपस्थित थे।