जमशेदपुर। झारखंड राज्य माध्यमिक अल्पसंख्यक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिला। उन्होंने मुख्यमंत्री से राज्य में माध्यमिक अल्पसंख्यक शिक्षकों के लिए सातवें वेतनमान आयोग की अनुशंसा लागू करने तथा वित्तीय लाभ प्रदान करने पर झारखंड सरकार का आभार जताया। साथ ही, मुख्यमंत्री को बताया कि आंशिक पेंशन योजना साल 2004 का लाभ लगभग 80% शिक्षकों को नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में शिक्षकों के भविष्य को देखते हुए इस मामले में सरकार के स्तर से फैसला लेने का आग्रह किया गया। मुख्यमंत्री ने शिक्षकों की बातें धैर्य से सुनी तथा उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता हैं और वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। समस्याओं के निवारण के लिए सरकार हर बिंदु पर नजर रखे हुए हैं।
इससे पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री साकची स्थित गुरुद्वारा पहुंचे। यहां उन्होंने मत्था टेककर आराधना की। मौके पर मुख्यमंत्री का स्वागत सुरिंदर कौर ने गुलदस्ता भेंट कर किया। गुरु नानक उच्च विद्यालय की प्राचार्य सुरिंदर कौर, जिला अल्पसंख्यक शिक्षक संघ के पूर्व सचिव प्रभात कुमार, मधु शर्मा, श्वेता तिवारी और कुलविंदर सिंह आदि प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे।