आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। सीएम रघुवर दास ने कहा कि अंत्योदय का मंत्र देने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कमल दूत अभियान की शुरुआत कर हर्षित हूं। आप सभी कमल दूतों को धन्यवाद। आप सभी गरीबों की सेवा करने निकल रहे हैं। विश्वास है कि सरकार की योजनाओं की जानकारी जब आपके माध्यम से सुदूर गांव तक पहुंचेगी, तो अंत्योदय यानी समाज के अंतिम व्यक्ति भी योजना से लाभान्वित हो सकेगा। यही पंडित जी और भारतीय जनता पार्टी का सपना है। मुख्यमंत्री कांके विधानसभा के बोडेÞया में कमल दूत अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में बुधवार को बोल रहे थे।
कमल दूत रवाना, देंगे योजनाओं की जानकारी
सीएम ने कहा कि कमल दूत गांव-कस्बों तक जाकर लोगों को राज्य में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी देंगे। समाज के सभी वर्गों का विकास होगा, तभी उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल झारखंड का निर्माण कर सकेंगे। आज सरकार की योजनाओं का ही प्रतिफल है कि राज्य की महिलाएं एक रुपये में 50 लाख तक की संपत्ति का निबंधन करा मालकीन बन रही हैं। उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, पेंशन योजना, बहन-बेटियों के लिए शौचालय, बच्चियों के लिए सुकन्या योजना समेत अन्य योजनाएं गरीब, वंचित, पिछड़ों, महिलाओं और युवाओं के लिए तो है, ही साथ ही सतत विकास के लिए सरकार कार्य कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version